Zail singh biography in hindi
Zail singh biography in hindi
8th president of india.
ज़ैल सिंह
ज्ञानी ज़ैल सिंह (5 मई 1916 – 25 दिसंबर 1994)[1] भारत के सातवें राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 रहा। वो भारत के पहले राष्ट्रपति थे जिनका धर्म सिख था। राष्ट्रपति बनने से पूर्व वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में गृह मंत्री सहित केन्द्रीय मंत्रीमंडल के विभिन्न पदों पर रहे। वो वर्ष 1983 से 1986 तक गुट निरपेक्ष आंदोलन के अध्यक्ष भी रहे। उनके कार्यकाल में ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और 1984 के सिख-विरोधी दंगे जैसी घटनायें हुई।[2] वर्ष 1994 में कार दुर्घटना में घायल होने के कारण उनका निधन हो गया।
प्रारंभिक जीवन
[संपादित करें]ज्ञानी ज़ैल सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के फरीदकोट राज्य (वर्तमान पंजाब में) के ग्राम संघवान में 5 मई 1916 को हुआ। इनके पिता का नाम किशन सिंह विश्वकर्मा एवं माता का नाम इंद्रा कौर था।
राजनीतिक जीवन
[संपादित करें]राज्य की राजनीति (1947 से 1972 तक)
[संपादित करें]पंथनिरपेक्षता की राह पर भारत के पुनर्निमाण के दौरान उन्होंने फ़रीदकोट राज्य के शासक हरिन्दर सिंह बरा